In today’s post, we have share you Best hindi love shayari, love shayari, sad love shayari, love attitude shayari, hindi love shayari, romantic love shayari for Whatsapp & facebook or on all other social media networks.
#1
पढ़ तो लिए है मगर अब कैसे फेंक दूँ;
खुशबू तुम्हारे हाथों की इन कागज़ों में जो है।
#2
और भी बनती लकीरें दर्द की शायद कई;
शुक्र है तेरा खुदा जो हाथ छोटा सा दिया;
तूने जो बख्शी हमें बस चार दिन की ज़िंदगी;
या ख़ुदा अच्छा किया जो साथ छोटा सा दिया।
#3
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमे आजमाते रहे,
जब मोहब्बत मे मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मूस्कूराते रहे.. …
#4
तुम्हारे बिन हमें ये जिन्दगी अच्छी नहीं लगती,
सनम तेरी निगाहों की नमी अच्छी नही लगती,
मुझे हासिल हुई दुनियां की दौलत और ये शोहरत
,मिला सब कुछ मगर तेरी कमी अच्छी नहीं लगती..
#5
सारी उमर आपको प्यार मिले,
जो दिल मे है वो हज़ार बार मिले,
बिछर जाते है कुछ लोग मिलने के बाद,
जो कभी ना बिचरे वैसा प्यार आपको मिले.
#6
बरसो के बाद होती है मुलाकात
फिर भी रहती है दिल मे दिल की बात
नज़रो से करना पड़ता है प्यार
पर नज़र मिलने के लिए भी करना पड़ता है इंतेज़ार
#7
पहले लोग बालकनी मे आने की राह देखते थे…, अब ऑनलाइन आने की…रिश्ता वही सोच नयी…
#8
कोशिश करो की कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी मैं आपका साथ ना छूटे,
रिस्ता कोई भी हो, उसे ऐसे निभाओ की,
उस रिस्ते की दोर जिंदगी भर ना टूटे.
hindi love shayari
#9
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!
#10
चलो उसका नही तो खुदा का एहसान लेते हैं,
वो मिन्नत से ना माना तो मन्नत से मांग लेते हैं।
#11
इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेतो हो,
इतना कातिल कैसे शरमा लेते हो,
कितनी आसानी से जान ले लेते हो,
किसी ने सिखाया है?…, या फिर बचपन से ही कमीने हो?
#12
छुपाने लगा हूँ आजकल कुछ राज अपने आप से,
सुना है कुछ लोग मुझको मुझसे ज्यादा जानने लगे हैं।
#13
अपनी जिंदगी के अलग असूल हैं,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं,
हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी,
अगर यार कहे, यह मेरे बिछाए हुए फूल हैं.
#14
बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है,
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है,
तड़प उठता हूँ दर्द के मारे, …
#15
यादो में तेरी तन्हा बैठे हैं
तेरे बिना लबों की हसी गावा बैठे हैं
तेरी दुनिया में अंधेरा ना हो
इसलिए खुद का दिल जला बैःते हैं…
#16
जब भी तन्हाई में उनके बगैर जीने की बात आयी;, उनसे हुई हर एक मुलाकात मेरी यादों में दौड आई।
love shayari
#17
किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो,
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा नहीं लगती।
#18
सदियों का रतजगा मेरी रातों में आ गया,
मैं एक हसीन शख्स की बातों में आ गया।
#19
मोहब्बत कि ज़ंज़ीर से डर लगता हे,
कुछ अपनी तफलीक से डर लगता हे.
जो मुझे तुजसे जुदा करते हे,
हाथ कि वो लकीरो से डर लगता हे.
#20
टूट जाते हैं सभी रिश्ते मगर
दिल से दिल का रिश्ता अपनी जगह
दिल को है तुज से ना मिलने का यक़ीन
तुज से मिलने की दुआ अपनी जगह
#21
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में;
बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में;
कभी यह दिल तोड़ कर मत जाना;
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में
#22
दीदार की आग, जब दिल में भड़कने लगती है
तुझे देखने को, मेरी आँखें तरसने लगती हैँ…
बादलों के बरसने का हमें, इंतजार नहीं रहता.
तेरी याद में ये आँखें, खुद ही बरसने लगती हैं…!! .
#23
कुछ खास नही बस इतनी सी है मोहब्बत मेरी .. .!! , हर रात का आखरी खयाल और हर सुबह की पहली सोच हो तुम.
#24
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी.
sad love shayari
#25
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली
कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली।
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ।
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।। ..
#26
आंसुओसे पलके भिगा लेता हूँ, याद तेरी आती है तो रो लेता हूँ
#27
लोग कहेते है की हमने उन्हे भुला रखा है
वो क्या जाने की दिल मे उन्हे छुपा रखा है
देखे ना कोई उन्हे मेरे आँखो मे
इस देर से पॅल्को को झुका रखा है
#28
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
#29
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
#30
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको..
#31
खूश्बु कैसे ना आये मेरी बातों से यारों,, मैंने बरसों से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है
#32
जिस बस मे बैठी हो हसीनाए
उस बस के सीसे चिटक ही जाते हे
ड्राइवर चाहे जितनी तेज़ चलाए बस
दीवाने तो फिर भी लटक ही जाते हे..!
love attitude shayari
#33
आपसे दूर रेहके भी आपको याद किया हमने,
रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की आपको भुला दिया हमने,
आज फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने.
#34
यहाँ गमगीन मत होना, कोई जो भूल जाए तो;, यहाँ रब को भी सब, वक़्त-ए-ज़रूरत याद करते हैं।
#35
ढाई अक्षर की बात कहने में,
कितनी तकलीफ उठा रखी है,
तूने आँखों में छिपा रखी है,
मैंने होंठो पे दबा रखी है..
#36
बीते साल को विदा इस तरह करते है.
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते है.
नया साल आने के खुशिया तो सब मानते है.
एक बार हम इसी साल का जस्न मानते है… ..
#37
सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा;, इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा
#38
जीवन का हर पन्ना तो रंगीन नही होता,
हर रोने वाला तो गमगीन नही होता,
एक ही दिल को कोई कब तक तोड़ता रहेगा ,
अब कोई जोड़ता भी है तो यकीन नही होता.. …
#39
जिसने हमको चाहा, उसे हम चाह न सके,
जिसको चाहा उसे हम पा न सके,
यह समजलो दिल टूटने का खेल है,
किसी का तोडा और अपना बचा न सके!
#40
प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ…..
प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ…..
देर ना करो,फॉरन ही भाई बन जाओ…
hindi love shayari
#41
अब अपनी यादों की खुशबू भी हम से छीन लोगे क्या, किताब-ए-दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो ..
#42
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे
#43
किताब मेरी, पन्ने मेरे और सोच भी मेरी,
फिर मैंने जो लिखे वो ख्याल क्यों तेरे।
#44
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता ……..
#45
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो,
प्यार का तालुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे सिसक रहा था वो..
#46
उनका भी कभी हम दीदार करते है
उनसे भी कभी हम प्यार करते है
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है !..
#47
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेके आती है, और जिन्दगी की हर शाम तजुर्ब दे जाती है।
#48
मुहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है,
याद आएंगे बहुत जरा भूल के देखो।
romantic love shayari
#49
दुनिया में ईमान नहीं है
फिर भी तू हैरान नहीं है..
तू जो बेईमान नहीं है
कोई बेईमान नहीं है..
तुमको मैं पहचान रहा हूँ
तुमसे बस पहचान नहीं है..
#50
कभी एक लम्हा ऐसा भी आता है,
जिस मे बिता हुआ कल नज़र आता है,
बस यादें रह जाती है याद करने क लिए,
और….
वक़्त सब कुछ लेकर गुजर जाता है..